मुस्लिम महासभा ने शहर की टुटी सड़को व नाली क्रॉस बनवाने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – एन डी कादरी* आगामी छः जुलाई को मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया।
मोहर्रम का त्योहार 06 जुलाई को (चांद दिखाई देने अनुसार) होगा। मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हर वर्ष की भांति मुस्लिम मोहल्लों में हर वर्ग धार्मिक आस्था के कारण रात भर आवागमन रहेंने और जहां जहां मोहर्रम कयाम करेंगे तथा जहां से ताजिये निकल कर विभिन्न स्थानों से गस्त एवं कर्बला जायेंगे । वहां की सड़कों की हालत खस्ताहाल है थोड़ी थोड़ी दूरी पर सड़कें टुटी पड़ी है। बहुत खराब स्थिति में है। जो निम्न प्रकार हैं।कादरी ने बताया कि हुसैनी मस्जिद के पास से बड़ी कर्बला से मोहम्मद जिक्र कादरी के मकान के आगे से कर्बला तक जहां मोहर्रम दफन किए जाने हैं। वहां सड़क का पुरा हाल है । पुरी तरह टुटी पड़ी है। टैगोर स्कूल के पास से पुरानी गजनेर रोड़ पुलिया के पास तक सड़क टुटी पड़ी है।
इसी तरह कादरी ने बताया कि जहां शहर में सबसे ज्यादा ताजिये बनाए जाते हैं। यहां बनाए गए ताजियों की पुरे शहर लोगों की हिंदू मुस्लिम एकता कि मिसाल देखने को मिलती है। सहित गांवों से बड़ी तादाद में आवागमन से भीड़ रहतीं हैं उस मोहल्ला चुनरागर का समस्त एरिया की सड़कें टुटी पड़ी है। ज्ञापन देने वालों में अनवर अजमेरी, ईस्माइल खिलजी, प्रफुल हटीला पूर्व पार्षद वार्ड 71, अलीमुद्दीन जामी, शाकिर हुसैन, मास्टर अब्दुल सत्तार, चांद मोहम्मद राणा, मोहम्मद शोयब, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद जुनैद आदि लोग उपस्थित रहे।
