हनुमानगढ़
नोहर में खड़ी बस में ट्रोले ने मारी टक्कर, दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल
हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां नोहर सोनडी मार्ग पर एक खड़ी बस में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी जिससे दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। गनमित रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस ननाऊ गांव से नोहर आ रही थी की सोनडी गांव मे मालिया मोड पर बस में से सवारी उतर रही थी तभी पीछे से आए ट्रोले ने बस में टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। टक्कर से बस पलट गई जिसमें कई सवारियां बस में फस गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में सोनडी गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिन्होंने सवारियों को बस से बाहर निकाला व निजी वाहनों से घायलों को नोहर उप जिला चिकित्सालय में भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि खड़ी बस में तेज गति से आए ट्रोले ने टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई। आपकों बता दें कि बस गांव सोनड़ी के बस अड्डे पर सवारियां उतार रही थी। हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहनों से नोहर उप जिला चिकित्सालय भिजवाया हैं। घायलों में बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। बताया जाता है कि ट्रेला भी नोहर की तरफ आ रहा था जिसकी गति तेज थी और वह खाली था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाए जाने पर पूरी चिकित्सकों की टीम चिकित्सालय पहुंच गई। उधर ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। मगर आज तक प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। सरपंच प्रतिनिधि विनोद लालर ने बताया कि घटना के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
