स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति द्वितीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को आईजी ओम प्रकाश और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने मोहरे चलकर किया। बेसिक पीजी महाविद्यालय में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि आईजी ओमप्रकाश ने कहा शतरंज का खिलाड़ी (शातिर) मानसिक रूप से बेहद परिपक्व होता है और पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन में आने-वाले उतार-चढ़ावों का सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शतरंज के खिलाड़ियों का आगे आना बीकानेर के भविष्य की दृष्टि से अच्छे संकेत हैं। आईजी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत भी दी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा पैदा करने का माध्यम होती हैं।बीकानेर के अनेक खिलाड़ियों ने शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में इस परंपरा को कायम रखेंगे। कार्यक्रम में डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया, व्यवसायी राजेश चूरा ने भी विचार रखें। स्वर्गीय कुशाल चंद व्यास फाउंडेशन के शिवकुमार व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और महिला वर्ग के लिए आयोजित होगी । आयोजन सचिव एड. अजय व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के चारों वर्गों में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः पांच हज़ार , साढ़े तीन हज़ार , ढाई हजार, ग्यारह सौ और पांच सौ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप नगद दिए जाएँगे । सब जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले सभी शातिरों को चेस बोर्ड प्रदान किए जाएँगे। प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर के वरिष्ठ महिला और पुरुष शातिरों का भी सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *