एंकर – बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बार योग दिवस को और ज्यादा उत्साह से मनाने के लिए सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर के जूनागढ़ किले में आज वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के छात्रों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। नोडल अधिकारी डॉ प्रभु दयाल ने बताया कि योग संगम प्रोग्राम के माध्यम से योगभ्यास किया जा रहा है। 21 जून को मुख्य समारोह करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।