बानसूर.कोटपूतली
हरसौरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में लगी गोली, कोटपुतली अस्पताल में इलाज जारी
चार दिन पहले टेलर शॉप पर हुई शराब ठेकेदार की हत्या में सफलता
मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान अब भी फरार
पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगे छर्रे
मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम, सोशल मीडिया पर दी थी पुलिस को खुली चुनौती. आरोपियो के पास से मेड इन अमेरिका ग्लोक पिस्टल तथा देसी पिस्टल बरामद की है
कोटपूतली।
कोटपूतली जिले के बानसूर स्थित हरसौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। ये वही बदमाश हैं जिन पर चार दिन पहले बानसूर कस्बे में टेलर की दुकान पर कपड़े लेने आए शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस को इस सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है, हालांकि गैंग का मुख्य सरगना कृष्ण पहलवान अभी भी फरार है। कोटपुतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि हत्या के बाद से पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई थीं। शुक्रवार देर रात चार बदमाश हरसौरा इलाके में पकड़ में आए। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें चार बदमाश घायल हो गए। सभी का इलाज कोटपुतली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान पर जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा ने ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा है। वारदात के एक घंटे बाद ही कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस और दुश्मनों को खुली चुनौती दी थी। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का दावा है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दे 24 जून को बानसूर कस्बे के बाईपास अलवर रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े टेलर की दुकान में बैठे शराब ठेकेदार सुनील कुमार पर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उसके पश्चात आरोपी कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया और पुलिस को खुली चुनौती दी.इस घटना को लेकर चार दिन बीत गए 27 जून को फिर बदमाश कृष्ण पहलवान ने एक दूसरा वीडियो वायरल कर तहलका मचा दिया. पुलिस की ओर से ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था लेकिन अभी इस घटना का मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान अभी पुलिस की पकड़ से दूर है
