हनुमानगढ़
16.97 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ के संगरिया थाना पुलिस ने 16.97 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देर शाम को गश्त के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार संगरिया थाना के एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम रोही नाथवाना में मोरजंड सिखान, बोलांवाली, नाथवाना तिराहा पर पहुंची तो वहां से जा रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान जगदीप सिंह (19) पुत्र बलदेव सिंह मजहबी निवासी वार्ड एक, गांव मोरजंड सिखान पीएस संगरिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान जगदीप सिंह के कब्जे से 16.97 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से जगदीप सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर कर रही हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रमोद सिंह, कांस्टेबल मनदीप सिंह, मलकेश, राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार व विजय कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व मनदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।