एसएफआई ने खाजूवाला पुलिस थाने के आगे फूंका गंगानगर एसपी का पुतला

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुलिस थाना खाजूवाला के आगे गंगानगर पुलिस अधीक्षक का पुतला फूंका। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष दुलीचंद बरोड़ उर्फ विनोद कुमार के नेतृत्व में छात्र नौजवान व अन्य कार्यकर्ताओं ने गंगानगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा । एसएफआई अनूपगढ़ के जिला सचिव रोबिन कुमार ने बताया कि बांडा पुलिस चौकी प्रभारी कालूराम मीणा व कांस्टेबल श्रवण कुमार ने एसएफआई अनूपगढ़ के जिलाध्यक्ष सुदेश बिश्नोई के साथ गिरफ्तार कर बदसलूकी की जिसके विरोध में पूरे जिले में एसपी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज किया जाए अन्यथा ये आंदोलन और उग्र होगा। नौजवान सभा के रणजीत राय ने बताया कि एसएफआई के जिलाध्यक्ष पर पुलिस की इस कारवाही की हम निंदा करते है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी । इस दौरान किसान सभा के रमेश पुनिया जेठाराम गुरदास सिंह खालसा अमरजीत सिंह कुलदीप सिंह गुरचरण सिंह फूला सिंह राजवीर सिंह मुखा सिंह श्रवण कुमार दलीप कुमार नरेश सुभाष बेनीवाल एसएफआई के विक्रम खर्रा रवि लवकेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *