पीबीएम बचाओ संघर्ष समिति के तहत आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया शहर जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव मनोज चौधरी ने बताया की जनता के लिए महत्वपूर्ण pbm में 16 नंबर ओपीडी में जो दीवार बनाई गई है पर बिल्कुल नाजायज है pbm अधीक्षक पीके सैनी अपनी हठधर्मिता ओर कमीशन के लिए आम जनता को परेशान कर रहा है इस दीवार बनने से बीकानेर के आम जनता को तो pbm में आने-जाने में परेशानी होती है साथ में वहां रोड पर लगे ठेले वालों के आजीविका मुश्किल में पड़ गई है भजपा नेता मूलचंद मारू ने बताया कि पीबीएम अधीक्षक कमीशन के लिए फोटो स्टेट साइकिल स्टैंड और कैंटीन ठेके ओर कुछ बडे व्यपारियो के लिए अपना कमीशन रखने के लिए अपनी है हठधर्मिता कर रहा है अगर दो दिनों में यहां चैनल गेट या चकरी गेट नहीं रखा गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस विरोध प्रदर्शन में अब्दुल रहमान लोदरा अकबर अली महेंद्र सिंह राठौड़ बद्री सिंह राजपुरोहित रविंद्र सिंह राजपुरोहित बजरंग लाल कस्वां प्रताप सिंह मदनलाल मोदी आनंद मारू महाराज दिनेश शर्मा भंवर प्रजापत मनोज प्रजापत राहुल चौधरी राकेश मेघवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *