बीकानेर।जयमलसर की रोही में राज्य वृक्ष खेजड़ियो की हो रही अवैध कटाई को लेकर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था की ओर से जिला कलेक्ट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है कि राज्य वृक्ष खेजडियों की कई वर्षों से लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक मिली भगत आए दिन कटाई हो रही है। एक तरफ राज्य सरकार हरित क्राति के नाम से पेड़ लगाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ रोजाना हजारों की संख्या में पेड़ो को काटा जा रहा है जो पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है।पिछले दिनों कोलायत उपनिवेशन विभाग को लिखित में ज्ञापन सौंपा कर अवगत करवाया था की एकम सोलर एनर्जी द्वारा पेड़ो की अवैध कटाई का कार्य किया जा रहा है तहसीलदार सहित सरपंच व पटवारी को रोकने के लिए पाबंद किया जाए। लेकिन परसों रात को जयमलसर की रोही में भारी तादाद में राज्य वृक्ष खेजडियों का कत्ल कर दिया गया। जो सीधा प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। दूसरा रात में ही हमारी टीम ने कटाई शुरू होते ही सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने मौके पर जाकर नहीं रूकवाने से भी खेजडिया काटी गई है। बार बार समय रहते सूचना दे रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से इस प्रकार से कमजोर कानून का हवाला देकर अगर प्रशासन ने राज्य वृक्ष खेजडियों को नही रोका गया तो मजबूरन पर्यावरण प्रेमियों को ठोस फैसले लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। ।