जिला पुलिस व डीएसटी की टीम ने हथियारो का जखीरा पड़ा है। आईपीएस आदित्य की अगुवाई में नोखा पुलिया के पास पुलिस ने नया शहर थाना के फरार श्रवण सिंह सोढा व सवाई सिंह इंदा को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वी गौतम ने बताया कि इससे 11 पिस्टल,20 मैगजीन 40 कारतूस बरामद किये है। आरोपी यह हथियार एमपी से खरीद कर संभाग के अन्य जिलों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सोढा के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं।श्रवण सिंह नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। जो पेरोल से फरार चल रहा था। इस टीम एएसआई दीपक यादव,कांस्टेबल दिलीप,श्रीराम सहित अनेक जने शामिल रहे।
