29 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) अपना स्थापना दिवस मनाएगी। यह कार्यक्रम बीकानेर में होगा। जिसमें बड़ी रैली का आयोजन भी किया जाएगा। यह बात गुरुवार को बीकानेर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताई। बेनीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर को आरएलपी पार्टी अपना सातवां स्थापना दिवस मनाएगी। इस दौरान विशाल रैली का आयोजन होगा। इसी कार्यक्रम में पार्टी द्वारा सात संकल्प लिये जाएंगे, जो प्रदेश व प्रदेश की जनता के अच्छे भविष्य के लिए होंगे। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम को लेकर वे आज बीकानेर आए हैं, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।इस दौरान बेनीवाल ने बीजेपी सरकार व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि दोनों एक जैसी पार्टियां है, एक बार कांग्रेस राज करती है तो दूसरी बार बीजेपी, लेकिन प्रदेश की जनता का भला दोनों पार्टियों ने नहीं किया। 2018 में जब प्रदेश में तीसरे दल का गठन हुआ तो जनता में आस जगी कि अब उनका भला होगा, लेकिन हर बार इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को झूठे आश्वासन देकर मार्ग से भटकाने का काम किया, लेकिन आगामी चुनाव में हमारी पार्टी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी और दोनों पार्टियों को बता देगी कि जनता के लिए काम करने वाली पार्टी को किस प्रकार वोट मिलते है।बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला और कहा कि कानून व्यवस्था एकदम लचर है,जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। जगह-जगह हत्या, लूट,डकैती की घटनाएं हो रही है। भूमाफिया,खनन माफिया हावी है,जिन्होंने लूट मचा रखी है, इन पर कार्रवाई करने वाली सरकार के नेता इन्हें अपना सरक्षण दे रहे है।बेनीवाल ने कहा कि नशा अपनी चर्म सीमा पर है, युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है, लेकिन चिंता किसी सरकार को नहीं है।किसान वर्ग खून के आंसू रो रहा है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बेरोजगार रोजगार के लिए सड़कों पर भटके खा रहे है, लेकिन उन्हें राहत देने का काम नहीं हो रहा। लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इन सभी की सुरक्षा के लिए मैदान में डटकर खड़ी है, जहां कहीं किसी के साथ अन्याय होता है, वहां हमारी पार्टी मजबूती के साथ पैरवी करती और न्याय दिलाकर दम लेती है और यह काम पार्टी लगातार करती रहेगी।प्रेस वार्ता में पार्टी के युवा नेता विजयपाल बेनीवाल,विवेक माचरा,प्रभुराम गोदारा,राजेश गोदारा सहित पार्टी नेता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *