बीकानेर। जिले में एक चिकित्सक शराब के नशे में धुत होने के एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद चिकित्सा महकमा भी हरकत में आ गया है। जानकारी मिली है कि बज्जू में लोग एक बच्चे को दिखाने गए थे लेकिन डॉक्टर जांच करने की हालत में नहीं था,उसके कमरे में शराब की दो बोतलें भी बरामद की गई। वीडियो में चार-पांच युवक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के पास पहुंचते हैं। एक कमरे से बाहर आकर डॉक्टर बात क रता है तो एक छोटे बच्चे को दिखाने की बात कही जाती है। शराब के नशे में डॉक्टर कमरा बंद करना चाहता है लेकिन लोग रोक लेते हैं। फिर वो वापस दूसरे कमरे में जाकर पलंग पर चद्दर से मुंह ढककर सो जाता है। स्थानीय लोग शराब की दो बोतल भी मौके से बरामद करते हैं,जिसमें एक पैक बोतल थी और दूसरी लगभग खाली हो चुकी थी। एक गिलास में भी शराब मिली है,वहीं पास में नमकीन रखी हुई है।चिकित्सा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि डॉ.शैलेंद्र सिंह के घर और अस्पताल में से ये घटना कहां की है? इसका पता लगाया जा रहा है। अगर अस्पताल परिसर में शराब पी रहा था, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे मामले की जांच होगी। डॉ.चौधरी ने बताया कि एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी।

सीएमएचओ रह चुके है डॉक्टर
डॉ. शैलेंद्र सिंह पहले भरतपुर का सीएमएचओ रह चुके है। शिकायतों के बाद वहां से एपीओ करके बीकानेर भेज दिया गया था। बज्जू में डॉ क्टर की कमी होने के कारण यहां पोस्टिंग दी गई। पहले से चल रही जांच के बीच अब ये नई जांच डॉक्टर के खिलाफ शुरू होगी।

18 पोस्ट, 2 डॉक्टर की पोस्टिंग

बज्जू में इस समय 18 डॉक्टर के पद है लेकिन महज दो डॉक्टर ही लगे हुए हैं। डॉक्टर की 16 पोस्ट खाली है। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन अकेले डॉ.शैलेंद्र ही अस्पताल में तैनात थे, ऐसे में उन्हें ही चौबीस घंटे ड्यूटी करनी थी। ऐसे में शराब पीने से आम लोगों को परेशानी हुई। एक डेंटिस्ट भी है लेकिन वो भी डेपुटेशन पर अन्यत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *