बीकानेर
सनातन के जयकारे के साथ नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी को 43 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत सवा क्विंटल छप्पन भोग का अन्नकूट भोग अर्पित कर छप्पन भोग अन्नकूट एव राम राम महोत्सव का अनुष्ठान हुवा

विष्णु भगवान के दशावतार की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर सहित सभी सनातन भक्तों को भोग प्रसाद वितरित किया गया

सनातन के जयकारे ढोल शंख की ध्वनि लाल केसरिया ध्वजा छपन्न भोग व पूजन की सजी थालिया का नजारा नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी में गढ़ गणेश मंदिर से गतिमान होने पर सारे सनातन भक्त सनातन के जयकारे लगाते नजर आये भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा की और से 43 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी को सवा क्विंटल छप्पन भोग अन्नकूट भोग अर्पित किया गया । अन्नकूट व पूजन की थालिया मुख्य पुजारी शंकर सेवग बुलाकी पुजारी अरविंद पुजारी नवरतन पुजारी महेश पुजारी शुभम सेवग कान्हा सेवग आदि ने पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एव सनातन सार्वभौम महासभा,राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा,राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ) के साथ उपस्थित अनिल व्यास नारायण जोशी भवानी जोशी प्रवीण दाधीच बुलाकी सेवग डॉ एस के व्यास सत्यनारायण जोशी राम अग्रवाल सम्पत दाधीच चाँद भा श्रीमाली नथमल व्यास मूलचंद पुरोहित के के कल्ला इंद्रशिंह राठौड़ शंकर लाल जोशी रजत दाधीच आदि से प्राप्त कर भोग नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ को अर्पित किया
अन्नकूट भोग प्रसाद का वितरण सभी सनातन भक्तों को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित विष्णु के दशावतार की तस्वीर के साथ दिन भर वितरित किया गया यह दिव्य व विशेष अनुष्ठान भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के वर्ष पर्यन्त जारी अनुष्ठान में दीपावली के पंच दिवसीय अनुष्ठान के अंतर्गत छप्पन भोग अन्नकूट एव राम राम महोत्सव के अंतर्गत आहूत किया गया जिसमें सभी ने मिलकर सनातन के जयकारे लगाते हुए छपन्न भोग अन्नकूट राम राम महोत्सव का अनुष्ठान में भागीदारी निभाई
दीपावली पर पंच दिवसीय अनुष्ठान 151 मंदिरों में हुवे जहाँ माता लक्ष्मी जी अभिमंत्रित तस्वीर का वितरण सभी सनातन भक्तों को हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *