इन आरोपियों ने की प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी से चैन स्नैचिंग
बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी से हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो जनों को पकड़ा है। इसमें एक नाबालिग है। इन्होंने चोरी की हुई मोटरसाइकिल पर वारदात का अंजाम दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 25 पुलिस अधिकारियों व जवानों की दस टीमों का गठन किया गया। इन पुलिस टीमों ने 30 घंटों में इस प्रकरण में इन्द्रा कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कुशाल मेहरा को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। इन दोनों ने पहले बच्चा अस्पताल के आगे से एक मोटरसाइकिल को चुराया। बाद में प्रशिक्षु जज पूजा जनागल से चैन स्नैचिंग का प्रयास किया। इस वारदात के दौरान आरोपी व परिवादी गिर गये। जिससे तीनों घायल हुए है। आरोपियों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।
मेहरा का है अपराधिक रिकार्ड
तिवाड़ी ने बताया कि कुशाल मेहरा के खिलाफ सदर और बीछवाल थाने में हत्या,मारपीट,नकबजनी सहित चार मामले दर्ज है। इनको सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित किया।
21 अक्टूबर को हुई वारदात
गौरतलब रहे कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास बड़ी जस्सोलाई निवासी जज पूजा जनागल स्कूटी पर सवार होकर ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की तरफ आ रही थी। जैसे ही वे कलेक्टर निवास के सामने शांति विला तक पहुंची तो एकाएक बाईक सवार दो बदमाशों नें उनका बैग छीनने का प्रयास किया। इस आपाधापी में जज पूजा जनागल का संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी से गिर गई। जिसके बाद बदमाशों नें उनके गले में सोने की चैन को झपट्टे से छीन ली और भाग गए। एकाएक हुई इस वारदात से जज पूजा सहम गई वंही स्कूटी से गिरने से उनके ठोडी चेहरे पर चोटे आई है। इस वारदात के बाद उनके पिता नें मंगलवार देर रात्रि करीब 11:30 के आसपास सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *