बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में किसान के खेत में चोरी के इरादे से आए चोरो ने बुजुर्ग व्यक्ति के मुंह पर टेप लगाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारों ने केमिकल पदार्थ छिड़कर परिजनों को बेहोश कर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मर्डर की सूचना मिलने पर छतरगढ पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।छतरगढ़ के धान मंडी के पास मृतक उमाराम 70 वर्ष भेङ-बकरियों की रखवाली के लिए बाड़े के पास सोया हुआ था लेकिन जब सुबह परिजनों को होश आया तो देखा कि उमाराम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसके मुंह ओर नाक पर टेप लगाई हुई थी। वही बाड़े में रखी करीब 50 भेड़ बकरिया भी गायब थी। पुलिस अधिकारी कैलाश सांधू का कहना है कि संभवतः भेड़ बकरी चोरी की आशंका के चलते हत्या हुई है। बदमाशों ने घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी सड़क पर पिकअप गाड़ी खड़ी की भेड़ बकरी डालकर ले जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
