सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र दुलीचंद व राजेंद्र पुत्र दुलीचंद महावर निवासी शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में उपयोग ली गई हॉकी और डंडा भी बरामद किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को गोपाल जी के मन्दिर के पास हटवाड़े में सब्जी का ठेला लगाने की बात लेकर आरोपियों का सत्यनारायण माली से विवाद हो गया था। जिसके चलते आरोपी सोनू और राजेन्द्र ने हॉकी व डंडे से सत्यनारायण के सिर पर हमला कर दिया। जिससे सत्यानारायण गंभीर घायल हो गया। घटना को लेकर सत्यनारायण माली की द्वारा सोनू व राजेन्द्र के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में आरोपियों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने दोनों आरोपी सोनू व राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा
