बीकानेर। प्रशासन की ओर से बसाई गई बस्ती में पीने के लिए पानी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने आज कलक्टर कार्यालय के सामने मटकियों के साथ प्रदर्शन किया। इन लोगो मे रोष था कि बीकानेर के समस्त झुग्गी झोपडी वासियों को झुग्गी मुक्त देकर आजाद नगर फेज-1 ओर फेस-2 चकगर्बी सम्मानपूर्वक जीवन जीने व मुख्य धारा में जोड़ा। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से जीवनयापन दुलर्भ हो रहा हैं।इस इलाके में जल की आपूर्ति बाधित होने से हम लोगों पर गम्भीर संकट हो गया है।भयंकर गर्मी में पानी की उपलब्धता नहीं होने से पीने के पानी का अभाव हो गया। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। तब तक रोजाना मौन प्रदर्शन किया जाएगा।
