अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया बीते कुछ वर्षों से छात्राओ को उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है, किंतु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी यह महाविद्यालय अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।प्रांत सह मंत्री पूनम मेड़तिया ने कहा हमारी प्रमुख समस्याएं निम्नलिखित हैं :
1. महाविद्यालय का स्वामित्व भवन नहीं है — वर्तमान में महाविद्यालय किराये या अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है, जो शिक्षण-अधिगम की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। कक्षाएं सीमित स्थानों में चलती हैं और मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।
2. वाचनालय (लाइब्रेरी) की अनुपस्थिति — महाविद्यालय में छात्रों के लिए अध्ययन हेतु कोई वाचनालय उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें पुस्तक व अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में असुविधा होती है। इससे स्वाध्याय और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी बाधित होती है।
3. राजनीति विज्ञान और भूगोल विषय प्रारंभ नहीं हैं — इन विषयों की पढ़ाई की क्षेत्र में विशेष माँग है। अनेक छात्र इन विषयों में रुचि रखते हैं, किंतु विषय उपलब्ध न होने के कारण उन्हें अन्यत्र जाना पड़ता है या फिर वे मजबूरी में अन्य विषयों का चयन करते हैं।
अगर समय रहते निम्न माँगो पर कार्यवाही नहीं होती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी प्रदर्शन में धापू जयपाल,भूमि,ईशा,रितिका,कोमल,ज्योति आदि उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *