सिरोही
शिवगंज से बड़ी खबर
एक युवक के साथ खुलेआम सड़क मार्ग पऱ जमकर हुई मारपीट,
CCTV मैं कैद हुई मारपीट कि पूरी घटना
युवक एक ढाबे के सामने खड़ा था बाइक पर,
तभी स्विफ्ट कार में आया एक युवक बाइक सवार व्यक्ति से ताबड़तोड़ करने लगा मारपीट, बाइक कों छोड़ खड़ा युवक बाइक पटक कर भागा ढाबे के अंदर,
पीछे पीछे मारपीट करने वाला युवक भी भागा ढाबे के अंदर, थोड़ी देर बाद ढाबे के अंदर से एक तीसरा व्यक्ति छुड़वा कर ले आया बाहर,
स्विफ्ट कार में कुल 3 युवक थे सवार, जिसमें से एक युवक ने की मारपीट, शिवगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
आपसी पैसो का लेनदेन बताया जा रहा मारपीट कि वजह
शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल नें कहा मारपीट करने वालें युबक के विरुद्ध मामला कर दिया दर्ज
सीसीटीवी फुटेज में 21 जुलाई की शाम 6.17 बजे की बताई जा रही घटना,
शिवगंज शहर के रीको स्थित हनुमान ढाबा के सामने का बताया जा रहा वीडियो
