सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो बोलोरो कैंपर भी बरामद की है ।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुसाईसर बड़ा निवासी मांगीलाल और हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी दीपक हरिजन शामिल है। यह दोनों आदतन वाहन चोर हैं और उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में 32 मामले दर्ज हैं। मांगीलाल श्री डूंगरगढ़ थाने जबकि दीपक कोर्ट गेट थाने का हिस्ट्री शीटर है इनके खिलाफ हत्या हत्या की प्रयास लूट चोरी और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं।