बीकानेर आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की ओर से आशा सहयोगिनी कर्मचारी की 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिला अध्यक्ष सरोज शर्मा,हनुमान दास राव,गौरी शंकर व्यास,शिवकुमार व्यास,शिवदत्त गौड़,दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगे आशा सहयोगिनी कर्मचारियों का बकाया मानधन का भुगतान समय पर होवे,लोकसभा चुनाव में की गई ड्यूटी का भुगतान किया जावें अतिरिक्त काम का अतिरिक्त मानधन दिया जावे। आशा सहयोगिनी के कार्य का भौतिक सत्यापन ए.एन.एम द्वारा किया जाता है,जिले की कई यूपीएससी केंद्रों पर ANM नहीं है अतः एएनएम के रिक्त पदों को भरा जावें।जिला महामंत्री मंजू मोइल ने बताया कि
आज के प्रदर्शन में प्रमोद सिंह,ओम रामावत,परमजीत कौर,बुला खत्री, कांता यादव,परमजीत,जयश्री,सुशीला कंवर,सरस्वती,सरोज राजपुरोहित, कांता कंवर,संतोष तर्ड,मोंटी गहलोत आदि बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी कर्मचारी मौजूद रहें।
