पाली कोतवाली पुलिस पर धारदार हथियार व हथोड़े से हमला राजस्थान पुलिस की DIAL 112 के कांच तोडे देर रात एक गिरफ्तार
पाली शहर के खोडिया बालाजी रोड पर जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा पर पुलिस टीम पहुंची तो उस पर धारदार हथियार और हथौड़े से हमला कर दिया गया। हमले में एएसआई शंकर लाल घायल हो गया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए।
खोडिया बालाजी इलाके में महेश पटेल और मांगीलाल पटेल के बीच प्लॉट को लेकर झगड़ा हो रहा है। इस पर कोतवाली थाने से ASI शंकरलाल, कॉन्स्टेबल जगदीश, चेतन, गणपत और 112 गाड़ी का ड्राइवर मुकेश मौके पर पहुंचे।आरोपी महेश पटेल प्लॉट के विवाद को लेकर मांगीलाल से झगड़ा कर रहा पुलिस टीम ने महेश को समझाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गया। उसने पुलिस टीम पर हथौड़े और धारदार हथियार (कुंठ) से हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमले में ASI के कंधे के पास घाव हो गया। आरोपी ने हथियार से 112 गाड़ी का शीशा फोड़ दिया और अपने साथी मूलाराम पटेल के सहयोग से स्कूटी लेकर फरार हो गया।पुलिस ने देर रात पिछा कर आरोपी को दबोच लिया
