नीम का थाना
फायरिंग करने और फिरौती मांगने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
कस्बे के भोड़की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग करने और पचास लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को काफी दूर तक बाजार में घुमाया। बदमाशों में पुलिस का इकबाल बुलंद हो और आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत हो , इसी को ध्यान में रखकर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार बदमाशों का जुलूस निकाला गया।
डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि गुढ़ा थाना इलाके में गत सात मई को गुढ़ा थाना इलाके के भोड़की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों रवि, देवेंद्र, संजय और मोहित को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी पर ले जाने के पहले बदमाशों को बाजार में घुमाया गया। गौरतलब है की गत सात मई को किराना व्यापारी जितेंद्र गुप्ता पर दुकान पर बैठे हुए पर फायरिंग की थी। उसमें व्यापारी जितेंद्र बच निकला था। उन लोगों ने पुराने मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी थी , नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। कस्बे के लोगों ने डीएसपी मनोज गुप्ता, सीआई राममनोहर, डीएसपी टीम इंचार्ज शेरसिंह, अंकित ओला, अमित मोटासरा, बुलेश आदि का मालाएं पहनाकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *