नागौर
पुलिस मुख्यालय तथा नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नारायण कुमार बाजिया वृत्ताधिकारी वृत्त नागौर के निकट सुपरविजन में मनीष देव (पुलिस निरीक्षक) थानाधिकारी कोतवाली नागौर मय टीम तथा डीएसटी टीम नागौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कस्बा नागौर से तीन अभियुक्तों को दस्तयाब कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल 280 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ के बिक्री के कुल 1,08,070/- रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं एक प्लेटिना मोटरसाइकिल जब्त कर मुकदमा नम्बर 246/2024 घारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कोतवाली, नागौर में दर्ज किया गया। जिला नागौर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही आगें भी जारी रहेगी।
घटनाः – कुलदीपसिंह उप निरीक्षक मय टीम के अठियासन अजमेर रिंग रोड़ पुलिया होते हुए एस.जी. होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट जोधपुर रिंग रोड़ के सामने पहुंचे तो होटल के सामने दाहिने तरफ एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी नजर आई जिसके पास ही एक प्लेटिना मोटरसाईकिल खड़ी हुई नजर आई जो संदिग्ध अवस्था में दिखने पर तुरन्त नजदीक पहुंचकर घेरा देकर तीन आरोपीयों रामप्रकाश, सुरेश व रामनिवास के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल 280 ग्राम व अवैध मादक पदार्थ के बिक्री के कुल 1.08,070/- रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाडी एवं एक प्लेटिना जप्त कर मुकदमा नम्बर 246/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कोतवाली, नागौर में दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *