शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल की वर्तमान स्थिति में सुधार को लेकर विधायक सिद्धि कुमारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की बैठक आयोजित की गई। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने निवेदन किया था कि शहर के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि राज्य के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल मे सुविधाओं के विस्तार एवं कमियों को दूर करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक से पूर्व बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने स्पोर्ट्स स्कूल के हॉस्टल कक्षा कक्ष एवं ख़स्ता हाल खेल मैदानों का भी निरीक्षण किया। बैठक के दौरान विधायक सिद्धि कुमारी के स्पोर्ट्स स्कूल में रहने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट मनी पिछले 17 साल से महज ₹100 है इसमें ₹1 की बढ़ोतरी नहीं की गई है इसकी राशि 300 रुपए कराने , व दशकों से सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंचा है इसलिय वहा लागे हुए शारीरिक शिक्षकों की जगह प्रशिक्षित कोच लगाने तथा बीकानेर की भीषण गर्मी में हॉस्टल में बिना कलर के रह रहे खिलाड़ियों के लिए इस गर्मी से बचाव के लिए सभी छात्रावास में सेंट्रल कुलिंग की व्यवस्था करने की मांग रखी। इन तीनों ही मांगों को जायज ठहराते हुए विधायक सिद्धि कुमारी ने मौके पर ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मोबाइल पर बात करते हुए उक्त सुधारात्मक कार्य जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षत्रिय महासभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह भाटी भाजपा नेता, भगवान सिंह मेड़तिया पार्षद व गजेंद्र सिंह लूंछ व युद्धवीर सिंह हाडला ने भी स्पोर्ट्स स्कूल में आवश्यक सुधार कार्यों एवं खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हर संभव जन सहयोग का भी आश्वासन दिया

इस दौरान स्पोर्ट्स स्कूल में बंद पड़ी डिस्पेंसरी को चालू करवाने की मांग भी विधायक सिद्धि कुमारी की समक्ष रखी गई, जिसे लेकर उन्होंने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह से दूरभाष पर बात करते हुए डिस्पेंसरी को जल्द से जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के पार्षद प्रमोद सिंह, आजम खान पूर्व पार्षद, , भैरूरतन सारस्वत, दिलीप बिश्नोई समेत डूँगर सिंह टेंहदेसर सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधि, पार्षद, व गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान सभी वक्ताओं ने राज्य की एकमात्र राज्य के खेल विद्यालय के विकास को लेकर आवश्यक जन सहयोग देने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *