कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा- हरिके बैराज का पोंड लेवल नीचा कर लगातार 25 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी पाकिस्तान जा रहा है। इसके बाद भी पश्चिमी राजस्थान के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम हुई है, नहरी पानी भी कम मिल रहा है। ऐसे में फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है।
रविवार को भाटी ने बीकानेर में सर्किट हाउस में मीडिया से बात की। डैम में पानी होने के बावजूद किसानों को चार में दो बारी पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना देने की घोषणा की है। भाटी ने आरोप लगाया कि पानी का लेवल पोंग डैम में 1400 फीट तक आ सकता है लेकिन जानबूझकर नहीं किया जा रहा। हरिके बैराज से पानी पाकिस्तान की ओर जा रहा है लेकिन किसान के लिए चार में दो बारी पानी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कोलायत सहित जिलेभर के किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
खेजड़ी कटने से पर्यावरण को नुकसान
पूर्व मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि सोलर हब बनने के कारण बीकानेर में भारी मात्रा में खेजड़ी काटी जा रही है, जिससे पर्यावरण को नुकसान है। उन्होंने कहा कि सोलर लगाने के समय दी जाने वाली परमिशन के साथ ही पेड़ लगाने के आदेश हैं।