लोकेशन जोधपुर
जोधपुर कर्ज चुकाना था इसलिए की वारदात’, पुलिस ने किया बुजुर्ग से लूट और हत्या का खुलासा
जोधपुर शहर पुलिस के अनुसार आरोपी पर कर्ज का बोझ था. कर्ज उतारने के लिए ही उसने वारदात की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जोधपुर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में एक मटकी बेचने वाली वृद्ध महिला की हत्या और जेवरात लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
को राजूराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी माता गजराई देवी रोजाना की तरह भोमीयाजी का थान, किशोर बाग स्थित बाड़े में मटकी बेचने गई थीं. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर वार कर हत्या कर दिया और पहने हुए सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गया. इस पर मंडोर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.मुखबिर की मदद से आरोपी को दबोचा
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में डीसीपी अमित जैन और एडीसीपी वीरेंद्र सिंह की निगरानी में गठित टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को ट्रेस किया.आरोपी की पहचान अश्कर पुत्र मंगतू (42), निवासी चुंगी नाका, बालसमंद रोड, जोधपुर के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.आरोपी का कबूलनामा
आरोपी अश्कर ने बताया कि उसने घटना से एक दिन पहले झाड़ा लगवाने के बहाने गजराई देवी से जानकारी जुटाई और बाड़े का रैकी किया. घटना वाले दिन वह कई बार रास्ते में अपनी टी-शर्ट बदलकर वहां पहुंचा ताकि पहचान न हो सके.
बुजुर्ग के अकेले होने का फायदा उठाकर उसने सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी और गले की सोने की कंठी, कानों की टोटियां व पैरों की चांदी की बेडियां लूट लीं. लूटे गए जेवर को उसने पांचवी रोड स्थित एक फाइनेंस की दुकान पर गिरवी रखकर कर्ज चुकाने के लिए रकम प्राप्त कर ली थी.
कर्ज चुकाने के लिए की वारदात
पुलिस के अनुसार आरोपी पर कर्ज का बोझ था. कर्ज उतारने के लिए ही उसने वारदात की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
