बीकानेर जिले में इंदिरा गांधी नहर में पानी की कमी के चलते किसानों की फसलें खराब हो रही है। ऐसे में सिंचाई पानी की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन कर किसानों को पर्याप्त पानी व बिजली देने की मांग रखी। इस धरने में पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया और पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी,गोविंदराम मेघवाल सहित कई नेताओं ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन सौपकर इंदिरा गांधी नहर में 4 में से 2 बारी पानी देने और ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी बिजली देने की मांग रखी गई। इस पर संभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि 21 अगस्त को रेगुलेशन को बदलने का प्रयास रहेगा। वही कृषि कुओं पर निर्बाद बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संभागीय आयुक्त के आश्वासन के बाद कांग्रेस का आज का धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहाकि पोंग डैम में अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जा रहा है। वही किसान पानी के लिए परेशान हो रहे है और फसलें बर्बाद हो रही है। संभागीय आयुक्त ने वार्ता में 21 अगस्त तक का समय दिया है। किसानों को 4 में से 2 समूह में पानी देने का सकारात्मक आश्वसन मिला है लेकिन कांग्रेस ने चेतावनी दी कि 21 अगस्त को 4 में 2 बारी पानी नहीं दिया तो फिर मजबूरन किसानों के साथ कांग्रेस सड़को पर उतरना कर किसानों के हक का पानी सरकार से छीनने का काम करेगी। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।
बाइट – भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री।
बाइट – विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *