इंदिरा गांधी नहर की भूरासर वितरिका में अचानक पानी का रेगुलेशन बंद होने से किसानों में आक्रोश फैल गया। नाराज किसानों ने आरडी 860 हैड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल नहर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्य नहर से निकलने वाली भूरासर वितरिका में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक सिंचाई पानी की बारी निर्धारित थी। लेकिन मंगलवार को विभाग ने बीच बारी में ही नहर बंद कर दी। इससे किसानों की फसलों पर संकट मंडराने लगा है।

क्षेत्र में बारिश नहीं होने से पूरी उम्मीद नहर पर टिकी हुई थी, ऐसे में अचानक पानी बंद होना किसानों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है। धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया कि नहर विभाग की लापरवाही से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। कांग्रेस नेता श्याम सिंह भाटी बरसलपुर ने भी किसानों के समर्थन में एसडीएम बज्जू, आईजीएनपी के चीफ इंजीनियर विवेक गोयल, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता से बात कर तुरंत नहर खोलने की मांग की है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नहर का पानी शुरू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *