कोटा राजस्थान
कोटा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग।
जयपुर जा रही थी, अचानक इंजन से धुआं उठने लगा, लोगों को सुरक्षित निकाला।
कोटा-बूंदी रोड स्थित मां टाउनशिप के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। चलती हुई एक रोडवेज बस में अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए बस चालक ने तुरंत बस को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।
इस दौरान आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और विकराल हो गई। तुरंत सूचना मिलने पर नगर निगम अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन मुख्य अधिकारी राकेश व्यास ने
बताया कि पाटन चौराहे के पास आग लगने
की सूचना मिलते ही दमकल वाहन रवाना
किया गया। आग लगने के सही कारणों का
पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही
कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट
नहीं आई। हालांकि पूरी बस जलकर राख हो
गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।
