बीकानेर। चूहों की देवी मां करणी के दरबार में हाजरी लगाने के लिये आज शहर के विभिन्न इलाकों से पैदल जातरूओं के जत्थे रवाना हुए। हाथ में लाल ध्वजा लिए,जैकारों के साथ टोलियों में निकले हर आयु वर्ग के लोगों की लंबी लंबी कतारे देखने को मिल रही थी। पैदल श्रद्वालुओं के लिये अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने जगह जगह सेवाएं लगा रखी थी। पैदल यात्रियों के रेलमपेल के चलते नोखा रोड पर खासी चहल पहल देखने को मिली। बता दे कि नवरात्रा के प्रथम दिन ये पैदल यात्री देशनोक पहुंचकर माता के धोक लगाएंगे।