बीकानेर, देशनोक
चूहों वाली माता नाम विश्व विख्यात देशनोक करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ सुबह दस बजे घटस्थापना के साथ हुई।मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पारंपरिक विधिपूर्वक घटस्थापना सुबह दस से बारह बजे के मध्य की गई। बीती रात से ही पैदल यात्रियों के जत्थे मां करणी के जयकारों के साथ पहुंचने शुरू हो गए जो अभी भी जारी है।मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
