बीकानेर
नवरात्रि पर जीएसटी दरों में कटौती का तोहफा, गाड़ियों से लेकर किचन आइटम तक हुए सस्ते!
नवरात्रि के शुभ अवसर पर सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। नए जीएसटी स्लैब लागू होते ही बाजार में कई वस्तुओं के दाम घट गए हैं। प्रेशर कूकर, बैट्री और एसी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। वहीं, वाटर बोतल, कप-प्लेट, मग जैसे किचन बर्तनों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी की कीमतों में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनियों ने जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान कर दिया है।
सबसे बड़ा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिला है। छोटी गाड़ियों पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा, जिससे कीमतों में भारी गिरावट आई है। पहले जो गाड़ियाँ 5 लाख रुपये के आसपास थीं, अब वे कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
नवरात्रि के पहले दिन यह बदलाव ग्राहकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। अब आम आदमी के लिए चार पहिया वाहन और जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
