बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच 25 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसका शुभारंभ बांसवाड़ा से वर्जुअल पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। बीकानेर आगमन पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह जानकारी पत्रकारों से साझा की। उन्हो ंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इसका विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। ट्रेन का शेड्यूल इस तरह तय किया गया है कि यात्री एक ही दिन में दिल्ली जाकर लौट सकें। उन्होंने कहा कि वे इस दिन स्वयं बीकानेर में मौजूद रहे ंगे। आपको बता दे कि बीकानेर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रवाना होगी और 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। उसी दिन शाम 4:45 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होकर रात 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।यात्रा के दौरान यह ट्रेन रतनगढ़,चूरू,सादुलपुर,लोहारू,महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।