बीकानेर में एक निजी कार्यक्रम में आये शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि खेजड़ी राजस्थान का वृक्ष है। इसकी अंधाधुंध कटाई को लेकर प्रदेश भर में आन्दोलन किये जा रहे है। मैं भी इसको लेकर विधानसभा में जनता की आवाज को उठा रहा हूं। उम्मीद है ट्री प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होगा। उन्होंने राजस्थानी भाषा को अपनी भाषा बताते हुए इसकी मान्यता के लिये अंतिम लड़ाई लडऩे की बात कही। इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर भाटी का युवाओं द्वार गर्म जोशी से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने नाल एयरपोर्ट से लेकर पूगल फांटा,नूरसर फांटा,करणीसर,सुन्दर विहार,शोभासर में स्वागत सत्कार किया। जेसीबी के ऊपर से फूल बरसाएं गये। इस दौरान मुदित खंजाची,युद्धवीर सिंह भाटी,दानवीरसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।