जीएसटी सरलीकरण और टैक्स स्लैब बदलाब त्यौहारों से पहले आमजन के लिए बड़ी सौगात: केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल

वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी बचत उत्सव के दौरान निकाली जागरूकता रैली

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने दिखाई हरी झंडी

बीकानेर, 23 सितंबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सरलीकरण और टैक्स स्लैब में परिवर्तन किया जाना ऐतिहासिक है। इस निर्णय से आमजन को त्योहारों से पहले बड़ी सौगात मिली है।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जीएसटी बचत उत्सव के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे।

इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से आमजन में उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आमजन की परेशानी को समझा और नवरात्र स्थापना के दिन 22 सितम्बर से देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नए प्रावधानों से 12 प्रतिशत टैक्स रेट की अधिकांश वस्तुएं 5 प्रतिशत टैक्स रेट में कर दी गई है और 28 प्रतिशत की अधिकांश वस्तुएं 18 प्रतिशत टैक्स में कर दी गई हैं। यह बदलाव जनता के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। इससे आमजन के उपयोग की वस्तुएं और सस्ती होंगी तथा आमजन को इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा जैसी स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ी सेवाएँ 18 प्रतिशत से शून्य स्लैब में कर दी गई हैं, जो कि ऐतिहासिक है।

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को जीएसटी सरलीकरण से होने वाले लाभ की जानकारी देना है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त आयुक्त (जीएसटी) श्री कांतिलाल जसोल ने बताया कि जागरूकता रैली कोटगेट से होकर रतन बिहारी पार्क पहुंची। उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के दौरान आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया।

व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने बताया राहतकारी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोटगेट स्थित विभिन्न दुकानों में व्यापारियों और वहां खरीदारी करने आए उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया। व्यापारियों ने इसे जन हित में लिया सकारात्मक निर्णय बताया।
इस दौरान सुमन जैन, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, नरेश गोयल, श्याम हाडला, संपत पारीक, गुमान सिंह राजपुरोहित, जीएसटी के उपायुक्त सुनील रिणवा, सुभाष कुमार, विक्रम सिंह राजावत, रामनिवास मील, चित्रा सिंह, पुष्पा पंवार गोविंद चौहान, सहायक आयुक्त रामलाल पडिहार, सुखराम गोदारा, दिनेश चौधरी और महेश ओझा सहित उद्यमी और आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *