आज दिनांक 23 सितंबर, 2025 को गोचर ओरण संरक्षक राजस्थान के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिले। समिति के शिव गहलोत ने बताया कि हमने कलेक्टर से मिलके बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान पर आपत्ति देने हेतु अंतिम समय बढ़ाने का निवेदन किया। साथ में उन्होंने बताया कि पूरे बीकानेर जिले में समिति द्वारा लगभग दो लाख आपत्ति प्रारूप बांटे जा चुके हैं। इसलिए अंतिम समय बढ़ाने पर वह सभी आपत्तियों को पूरे जिले से एकत्रित करने का समय मिल जाएगा। इस अवसर पर नवलारामजी महाराज, बंसीलाल तंवर, महेंद्र पड़िहार, सूरज प्रकाश राव, मनोज सेवग, कैलाश सोलंकी, राहुल जादूसंगत, योगेश गहलोत, सूरजमाल सिंह नीमराना आदि उपस्थित रहे।
शिव गहलोत संयोजक
