बीकानेर। जीएसटी श्लोब के बदलाव से अनेक परिवारों व व्यापारियों को राहत मिली है। मेरे भी परिवार में शादी नवम्बर में है। जिसकी खरीदारी आज करने आई तो बजट में काफी राहत मिली है। यह कहना था एक युवा महिला खरीदार का। खंजाची मार्केट में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम से बातचीत के दौरान इस युवा महिला ने बताया कि रेडिमेट कपड़ों पर जीएसटी घटाने से उनके शादी के बजट में राहत मिली है। जिससे अब ओर खरीदारी की जा सकेगी। वहीं अन्य सामानों में जीएसटी कम होने से काफी फर्क पड़ा है। उन्होंने मेघवाल व मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।