बीकानेर
सिर्फ एक मंत्र से ही हुतात्मा पुण्यात्मा में बदल जाती है- पं.रविप्रकाश
समाजसेवी पुरूषोतम सेवक, और राजा बाबू को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर 24 सितंबर – बीकानेर के प्रमुख समाजसेवी और सर्वजन हितार्थ अपना जीवन जीने वाले दो विभूतियों श्री पुरूषोतम सेवक, श्री राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ राजा बाबू के असामयिक निधन पर श्यामोजी वंशज सभागार में श्रद्धांजलि और शब्दांजलि सभा आयोजित की गई

सर्वप्रथम दोनों विभूतियों के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित करते हुए बीकानेर के नामचीन ज्योतिषाचार्य पंडित रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि जिस समय किसी इंसान की मृत्यु हो जाए तो शास्त्रों में लिखा है कि उसके नाम के साथ भगवान जनार्दन के नाम का श्लोक उनकी से प्रार्थना की जाए तो उसको सारे पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और वो जीव पुण्यात्मा में बदल जाता है पंडित रविप्रकाश शर्मा ने उपस्थित सभी जनों से शांति प्रार्थना करवाते हुए श्लोक का उच्चारण करवाया
“पुण्य श्लोकों नलोंराजा,पुण्य श्लोकों जनार्दन – पुण्य श्लोका च वैदेही, पुण्य श्लोकों युधिष्ठिर”

शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि पुरूषोतम जी सेवक अंतिम समय तक सार्वजनिक जीवन में व्यस्त रहे वो चाहे महासभा का कार्य हो, राती घाटी संस्थान हो या भाजपा ओबीसी मोर्चा सभी जगह श्री पुरूषोतम सेवक जी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाते साथ ही हर उस व्यक्ति की पीड़ा हरने का कार्य करते जो उनके पास जाता श्री राजा बाबू अपने नाम के साथ ही अपने व्यवहार से पहचाने जाते रहे गंगाशहर रोड स्थित हंसावत पंचायत के ट्रस्टी रहे राजा बाबू सर्व समाज में पारिवारिक और सामाजिक गतिरोध को दूर कर आपसी सौहार्द कायम करवाने के लिए प्रसिद्द रहे

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (पुजारी सेवक) को ओबीसी में मान्यता दिलवाने में भी श्री पुरूषोतम जी की अहम भूमिका रही वही राजा बाबू का जीवन हमेशा उनके लिए समर्पित रहा जिनके परिवार में कोई कार्य करने वाला नहीं रहा उस परिवार के आधार के रूप में खड़े रहे चाहे वो शिक्षा से जुड़ा मामला हो या कन्यादान का, और सिर्फ अपने समाज में नहीं वरन् सभी समाज में राजा बाबू सर्वसम्मत व्यक्ति रहे

वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसाई श्री बजरंगलाल शर्मा उर्फ मास्टर जी ने कहा कि इन दोनों विभूतियों के जाने से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई मुश्किल है

नितिन वत्सस ने बताया कि शब्दांजलि सभा को श्यामोजी वंशज प्रन्यास के अध्यक्ष श्री जेठमल शर्मा उर्फ बाबूलाल जी, मूंधाड़ा पंचायत भवन के ट्रस्टी श्री दुर्गादत भोजक, शाकद्वीपीय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष श्री दयाशंकर शर्मा, शाकद्वीपीय पुजारी परिवार से श्री जेठमल शर्मा, भाई बंधु प्रकाशन से श्री विष्णु प्रकाश शर्मा, हंसावत ट्रस्ट से श्री नरेंद्र शर्मा उर्फ जेठू भाईजी, राजेंद्र शर्मा, उमेश उर्फ काका, गंगादास सेवग संस्थान से राजेश शर्मा आदि गणेश मंदिर पुजारी श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्याम जी, बुलाकिदास जी, अनिल शर्मा खुश भोजक ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना की

इस अवसर पर श्री सत्यदेव शर्मा,शंकर सेवग, श्रीमती सरोज देवी, श्री अश्वनी कुमार शर्मा, श्री असीम कौशिक, सुश्री नताशा वत्सस, श्री हेमंत शर्मा, सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे
प्रेषक
नितिन वत्सस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *