एसपीएमसी टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार की अनदेखी पर पैदल मार्च निकाला रैली के रूप में निकाली गई
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज से रैली निकाली गई जो डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल होते हुए होस्पीटल के आगे से होकर पीबीएम अधीक्षक कार्यालय तक पैदल हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और (एसपीएमसीटीए), बीकानेर ने अपनी जायज मांगों को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और पिछले कई दिनों से दो घंटे के पेन डाउन आंदोलन के बावजूद सरकार की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसमें सामूहिक अवकाश जैसे कठोर कदम शामिल हो सकते हैं। इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। संघठन के जिलाध्यक्ष डॉ विजय तुंदवाल एवं सचिव विनोद छिम्पा ने कहा कि उनकी मांगें जनता के हित और
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हैं। सरकार द्वारा उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है, जिसके चलते चिकित्सक शिक्षक अब मजबूरन कड़े कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। चिकित्सक शिक्षकों के संघ ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें न केवल चिकित्सक शिक्षकों के हित में हैं, बल्कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भी जरूरी हैं। सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह आंदोलन जनहित में एक मजबूत कदम है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक अवकाश जैसे कठोर निर्णय लेने को बाध्य होंगे।
