कलेक्टर आवास के पास महिला जज के साथ लूटपाट करने के मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस ने शनिवार दोपहर परेड करवाई। गिरफ्तार खुशाल मेहरा के एक पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था, उसे मौका मुआयना करवाने के लिए उसी जगह पर लाया गया, जहां उसने लूट की थी
सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि युवक खुशाल मेहरा ने महिला जज पूजा जनागल के साथ लूटपाट की थी। पूजा के पिता श्रवण जनागल ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया था। खुशाल ने ही पहले महिला अधिकारी की बाइक को लात मारकर गिराया और बाद में नीचे गिरने पर उनके गले से सोने चैन छीन ली। महिला अधिकारी की ठुड्‌डी पर चोट लगी, वहीं एक दांत भी टूट गय
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने खुशाल मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची, जहां उसने घटना को अंजाम दिया था। उसने जो जगह बताई, वहीं पर लूट की रिपोर्ट दी गई थी। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि कुछ और घटनाओं का पर्दाफाश हो सके।

पैर टूटा, प्लास्टर बांधा
पुलिस मौका तस्दीक के लिए खुशाल को लेकर पहुंची तो उसके पैर में चोट लगी हुई थी। उसके एक पैर में ऊपर तक प्लास्टर बंधा हुआ था। उसके चोट कैसे लगी? इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *