बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्थाओं को लेकर मौन व्रत ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान सरकार के पूर्व गृहमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है तब से क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं इससे जनता में भय का माहौल बन चुका है यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि इस पर्ची सरकार के कारण आज राजस्थान की जनता अपने घरों में बैठने को मजबूर है कब उनके साथ क्या घटना हो जाए यह कोई नहीं बता सकता महिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के राज में महिलाएं बच्चियों सुरक्षित नहीं है कानून व्यवस्था के नाम पर यह सरकार एक धब्बा है मनोज चौधरी ने बताया कि राजस्थान में लूट हत्या बलात्कार डकैती जैसे मामले आम हो गए अब जो थानों पर स्लोगन लिखा है आमजन में विश्वास और अपराधियों भय का उल्टा हो गया है अब तो अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय हो गया है चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर पी के शरीन ने कहा की जो मुजरिमों को फैसला सुनाते हैं वही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा इस कार्यक्रम में जयदीप सिंह जावा प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया विभाग नितिन वातस पूर्व संगठन महासचिव गोपी राम बिश्नोई मंडल अध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा एसटी अध्यक्ष अर्जुन राम कूकना पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आशा देवी स्वामी यूनुस अली महासचिव अब्दुल रहमान लोदरा हंसराज बिश्नोई दुलाराम बेनीवाल भागीरथ भाभू भीखाराम मेघवाल सचिव यूथ कांग्रेस अंकुर शुक्ला एडवोकेट एजाज पठान अहमद अली भाटी कुलदीप भोजक दिनेश मीणा मुरलीधर पन्नू देहात कांग्रेस सेवादल डॉक्टर हैदर मिर्जाबेग एडवोकेट जितेंद्र शर्मा एडवोकेट जितेंद्र नायक एडवोकेट संजय गोयल राजेश पुनिया टिकुराम मैगवंशी विकास रावत आदि ने मोनव्रत रहकर अपना विरोध दर्ज करवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *