बीकानेर
शहर की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने आज रविवार को एक बड़ी सर्जिकल कार्रवाई को अंजाम दिया हैं । इस कार्रवाई का नेतृत्व आईपीएस विशाल जांगिड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी सौरभ तिवाड़ी कर रहे हैं।
कार्रवाई के तहत भुट्टो चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर के कई थानों की संयुक्त टीमें इस अभियान में जुटी हुई हैं। कार्रवाई के शुरू होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी और अपराधियों की गतिविधियों पर एकत्र की गई सूचनाओं के आधार पर की गई है। पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक में सीओ सिटी श्रवण दास संत, कई थाना प्रभारी (SHO), जिसमें जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना , मुक्ताप्रसाद थाना, सदर थाना, डीएसटी सहित डॉग स्क्वाड, और पुलिस के घुड़सवार दस्ते भी शामिल हैं।
