बीकानेर पुष्कर से ऊंट गाड़ी में सवार होकर 25 दिन की यात्रा कर बीकानेर पहुंची मोनिका का आज पारम्परिक तरिके से जोरदार स्वागत किया गया। वह यहां अपने दोस्त से मिलने पहुंची है। मोनिका पिछले कई साल से राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रो में यात्रा कर चुकी है। मोनिका का मानना है कि राजस्थान की संस्कृति सबसे अलग है और यहां छोटे-छोटे गांव में बहुत सारे रंग बिखरे हुए है। यहां के लोग भी बड़े मेहमान नवाज है इसीलिए वह हर साल राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में घूमती रहती हु। उनके मित्र हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से बीकानेर और राजस्थान की यात्रा पर आ रही है। उनकी पिछले 20 से दोस्ती है। बीकानेर के कई ग्रामीण क्षेत्र में घूमने के साथ यहा के आभूषणों को एकत्रित करती है जो प्राचीन हो।
बाइट- मोनिका,स्पेन पर्यटक।
