आज दिनांक 29 अक्टूबर वार बुधवार को गोचर ओरण संरक्षक संघ बीकानेर इकाई ने जिला कलेक्टर परिसर में सांय 5:00 बजे गोपाष्टमी के मौके पर गाय माता की आरती व सन 1966 के गौ आंदोलन में शहीद हुए गो भक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी व सभी गौ भक्त सैकड़ों दीपक कलेक्टर परिसर में प्रज्ज्वलित किए।
बीकानेर जिले के शहरनथानियां, गंगाशहर, उदयरामसर, भीनासर व 188 गांव की गोचर ओरण को बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण को लेकर बीकानेर में जन आंदोलन लगातार जारी है। शहर की लगभग आधी से ज्यादा गोचर भूमि को जिला प्रशासन ने आराजीराज करके बीकानेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज कर दिया है।
समिति के संयोजक शिव गहलोत ने बताया कि इस मौके पर बीकानेर से सभी गौ भक्ति व साधु- संत समाज एकत्रित होकर आयोजन का हिस्सा लिया। इस अवसर पर मनोज कुमार सेवग़, सूरज प्रकाश राव, योगेश गहलोत, रमेश गहलोत, धर्मेंद्र सारस्वत, विकास चौधरी, सूरजमाल सिंह नीमराना, नरसिंह दास मिमानी, निर्मल कुमार शर्मा, मुकेश जोशी, कैलाश सोलंकी, यशवेंद्र चौधरी, भंवर पुरोहित, महेंद्र परिहार, गजानंद गहलोत, चतर सिंह राजपुरोहित, रामगोपाल बिश्नोई, श्रीनारायण जोशी, मोहित राव, गौतम गहलोत, भवानी शंकर जाजड़ा, राजकुमार राजपुरोहित, विजय कोचर, महेंद्र किराडू, गिरधर पडिहार, सत्यनारायण सोलंकी, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के एडवोकेट बजरंग छींपा, दिलीप सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *