बीकानेर। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू ने एक बार फिर विधायक को लेकर अपना विरोध जता रहे है। उन्होंने पहले भी कई बार विधायक जेठानंद को लेकर अपने विरोध के सुर मीडिया में जारी किये है। इसी को लेकर बुधवार को एक बार किराडू मीडियों से मुखातिब हुए और खुलकर बताया कि हमने कांग्रेस की नीतियों को लेकर कांग्रेस का विरोध किया था हमारा विरोध डॉ. बी.डी.कल्ला से नही था हमारी विरोध कांग्रेस की नीतियों से था। इसको हम भाजपा में आए कि किसी तरह बीकानेर के लोगों का विकास हो लेकिन विधायक ने हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी और हमारी अनदेखी करते रहे। कई ऐसे काम थे जिसको लेकर विधायक पहले सकारत्मक थे लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया। सुजानदेसर, लेघाबाड़ी, चोपड़ाबाड़ी, गंगाशहर, भीनाशहर और नथुसरबास जहां पर आजादी के बाद आज तक सिविल लाइन, नाली और सडक़ नहीं बन पायी वहाँ पर प्राथमिकता से विकास होगा, परंतु इसका निस्तारण भी आज तक नहीं हो सका ! और भी बहुत सारे बिंदु हैं जो बीकानेर की जनता जानना चाहती है। समी विभाग मे वित्तीय निरीक्षक भ्रस्टाचार में लिप्त हैं इनकी अनुशंसा कर विधायक जो कर रहे वो जग जाहिर है खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे वो पी बी एम हो चाहे बीकानेर विकास प्राधिकारण, पी.डब्ल्यू.डी, या महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय हो सब ने ठेकेदार के साथ मिलकर जो घोटालें किए है! बीकानेर की जनता जानना चाहती है कि विधायक जी का उसमें क्या हित हो रहा है, विधायक जी बीकानेर को बताएं। भ्रष्टाचार के उदहारण सामने आ रहे है विधायक जी की छवि अब सिर्फ शिकायत कर्ता के रूप मे हो रही है और शिकायत के बाद उन ठेकेदारों से और कंपनी से गुप्त समझोता कर अपने लोगों को और अपने परिवार को फायदा पहुंचा रहे हैं। इसका उदहारण बीकानेर में बीकेसीएल (लाइट कंपनी ) के खिलाफ विधानसभा मे उनके काम पर आपत्ति दर्ज करवाई फिर वहीं गुप्त समझोता हुआ और कंपनी ने उनके दलालों को ठेकेदारों और रिश्तेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है और जनता परेशान हो रही है । बीकानेर की जनता ने इसलिए इनको वोट दिया कि ये नशा, जुआ, सट्टा, बंद कराएंगे परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है पहले से ज्यादा नशा जुआ, सट्टा, होने लगा है शहर में ये बड़ी ही चिंता का विषय है बीकानेर की भोली भाली जनता ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने बहुत ही भरोसे के साथ विधायक जी को वोट दिया था उन्होंने सभी बीकानेरवासियों का विश्वास तोड़ दिया।
मैने विधायक को सात माह पहले की फोन से ब्लॉक कर दिया था
मैने अपने मोबाइल से विधायक व उनके परिवार के लोगों को सात माह पहले ही ब्लॉक कर दिया और कहा कि मेरे घर के दरवाजे विधायक के लिए हमेशा के लिए बंद हो गये। विधायक ने आज तक मेरे स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछा जिसके लिए हमने रात दिन एक कर दी थी। इसका हमें बहुत दुख है लेकिन पार्टी के साथ हमेशा रहेंगे। विधायक मूल रूप से संघ के स्वयं सेवक थे। पार्टी ने उनको टिकट दे दिया । चुनाव जीतते ही उन्होंने शिकायत का शिलशिला शुरू किया। उन्होंने संगठन के चुनाव में एक एक करके पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किनारे लगा दिया और अपने रिश्तेदार और नजदीकी लोगों को पदाधिकारी बनवा दिया। वर्तमान में मंडल अध्यक्ष और मंडल की कार्यकारिणी में उन्ही लोगो को स्थान मिला जिन लोगों का पार्टी में कोई योगदान नहीं था। पूर्व मंडल अध्यक्ष में से किसी को भी जिले कार्यकारिणी में नहीं लिया गया। इससे पार्टी में भारी रोष है ।
सभी विभाग में वित्तीय निरीक्षक भ्रस्टाचार में लिप्त हैं इनकी अनुशंसा कर विधायक जी जो कर रहे वो जग जाहिर है खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे वो पी बी एम हो चाहे बीकानेर विकास प्राधिकारण, पी.डब्ल्यू.डी. या महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय हो सब ने ठेकेदार के साथ मिलकर जो घोटालें किए है। बीकानेर की जनता जानना चाहती है कि विधायक जी का उसमें क्या हित हो रहा है, विधायक जी बीकानेर को बताएं। प्रेसवार्ता में प्रेम कुमार व्यास,राजू पारीक,गोपाल कृषण,कन्हैया लाल भाटी आदि मौजूद रहे।
