कोलायत कपिल मुनि सरोवर पर भरा कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला, आस्था का उमड़ा सैलाब
बीकानेर, 5 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्री कोलायत स्थित कपिल मुनि सरोवर पर श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब उमड़ा। देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया तथा कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीपदान किया।
सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में दीपदान किया, वहीं कपिल मुनि मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का दौर चलता रहा।
शाम को सरोवर तट पर आयोजित भव्य महाआरती ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। इस अवसर पर श्रीकोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमंत शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विनायक, पूर्व सरपंच श्री रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान श्री जयवीर सिंह, श्री रविन्द्र सिंह चौहान, श्री मंगेज सिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेले की व्यवस्थाओं का नेतृत्व विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने किया। उन्होंने लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर तैयारियों की मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, यातायात व सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया।
प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखी गई। उपखंड अधिकारी श्री राजेश नायक, तहसीलदार श्रीमती पूनम कंवर, पुलिस उपअधीक्षक श्री संग्राम सिंह, थानाधिकारी श्री चन्द्रजीत सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की निगरानी की।
गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सिख समाज ने विशाल लंगर का आयोजन कर सेवा का संदेश दिया।
पुजारी सोनू सेवग और बनवारीलाल सेवग की अगुवाई में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, हवन और महाआरती संपन्न हुए। संध्या के समय दीपों से सरोवर का पूरा वातावरण जगमगा उठा। श्रद्धालुओं के ‘हर हर कपिल मुनि’ के जयघोष से सम्पूर्ण कोलायत भक्तिमय हो उठा।
कपिल मुनि मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है। प्रशासन, पंचायत समिति, पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से यह मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *