जैसलमेर
विजय स्तंभ चौराहा के पास सेना के ट्रक में लगी अचानक आग,
आग लगने से मची अफरा-तफरी,
सेना के ट्रक के ऊपर रखी हुई थी जेसीबी मशीन,
बिजली की तारो से टकराया जेसीबी मशीन का ऊपरी हिस्सा
तारों से टकराने से हुआ शॉर्ट सर्किट,
मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम,
आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जैसलमेर
शहर के विजय स्तंभ चौराहे के पास गुरुवार शाम सेना के ट्रक में अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सेना के इस ट्रक के ऊपर एक JCB मशीन रखी हुई थी। रास्ते पर ट्रक गुजरते समय JCB का ऊपरी हिस्सा बिजली की तारों से टकरा गया। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग भड़क उठी। ट्रक में जवान मौजूद थे। आग की लपटें उठती देख पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक में लगी आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लोगों ने पानी व अग्निशामक सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
वही सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि ट्रक और JCB के कुछ हिस्से जलकर क्षतिग्रस्त हो गए है।
इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है जैसलमेर
गौरतलब है कि यह इलाका पर्यटकों से भरा रहता है और विजय स्तंभ के आसपास लगातार आवाजाही रहती है। अचानक उठी लपटों को देखकर कुछ देर तक मौके पर हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण ओवरहेड बिजली तारों के संपर्क से हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *