वंदे मातरम@150: प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रमों की हुई शुरुआत
साइकिल धावक, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और पुलिस के जवानों ने निभाई भागीदारी
बीकानेर, 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम@150 कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को प्रभात फेरी से हुई। भारत माता की जयघोष और वन्दे मातरम के नारों के बीच संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस श्री हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने जूनागढ़ के आगे से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। प्रभात फेरी में सबसे आगे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक रहे। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबिलों ने भी इसमें भागीदारी निभाई। इसके बाद पुलिस के जवानों, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन का कारवां यहां से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचा, जहां शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। प्रभात फेरी के सभी प्रतिभागी यहां से रवींद्र रंगमंच पहुंचे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोलियां सजाई गई। कार्यक्रम में बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री किशन दान चारण, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बीरमाराम, सीओ स्काउट श्री जसवंत राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *