अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में मूंगफली की खरीद को लेकर हो रही अनियमितता पर रोष जताया। वक्ताओं ने विरोध जताया कि किसानों के पंजीयन नहीं हो रहे है। जो सरकार आंकड़े पेश कर रही है। वे फर्जी है। इसकी जांच होनी चाहिए। पिछले साल वाली एमएसपी के खरीद की गई फसल अब बेची जा रही है। जो धोखा है। किसान के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की हो रही लूट के विरोध में यह बैठक रखी गई है। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा। रामचंद्र भादू ने कहा कि किसानों के साथ सरकार की दोगली नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार हमारी बात को मानती है तो ठीक अन्यथा चरणबद्व तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।
